परमार्थ फाउंडेशन द्वारा आयोजित गुरु प्रणाम संगीत
समारोह दिनांक 18 जुलाई 2016 को इंडिया हैबिटैट सेंटर के अमलतास ऑडिटोरियम में
मनाया गया I
हाल ही में फाउंडेशन के सचिव श्री पांडा जी का देहांत हो जाने
से, परमार्थ परिवार को गहरा आघात पंहुचा क्योंकि गुरु शिष्य परंपरा को आगे
ले जाने में, श्री पांडा जी हमेशा से आगे से आगे रहे, उनकी इसी सोच
ने परमार्थ परिवार को संगठित किया I
उनको स्वरांजलि हेतु, २ मिनट का मौन धारण कर, गुरु वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, तत् पश्चात ध्रुपद संगीत, बिहार बंधू के नाम से प्रचलित "श्री संजीव झा एवं श्री मनीष कुमार" द्वारा भारतीय संगीत की बहु मूल्य प्रतिभा को कार्यक्रम में आए विशेष अतिथियों ने काफी सराहा I पखावज पर इन् बन्धुओ का साथ देने के लिए श्री रमेश चन्द्र जोशी जी का वादन प्रशंसनीय रहा I
सितार की मन
मोहक धुन को पेश करती प्रोफेसर सुनीरा कासलीवाल व्यास जी और तबला पर उनका साथ
बखूबी निभाते हुए श्री दुर्जय भौमिक जी ने मानो कार्यक्रम में जादू बिखेर दिया
हो, क्या बच्चे, क्या उम्रदराज लोगो ने जम के संगीत समारोह का आनंद उठाया
I
परमार्थ फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों को देश में अधिक से
अधिक
जनो तक पहुंचाने का कार्य दूरदर्शन के हम आभारी है और साथ ही
Midatouch
Productions के, जिनके माध्यम से हम आज डिजिटल भारत में अपनी छटा
बिखेर पा रहे है, आशा करते है सभी गुरु जनो के साथ साथ युवाओं का भी साथ
मिले जिससे हम अपनी विलुप्तता के कगार में आती संगीत, गायन शैलियों को
पुनः जीवंत कर सके और उन्हें आज के परिवेश में जन जन तक पहुचाये
I
धन्यवाद
अंकुर शरण
www.ankursharan.com
anksharan@gmail.com
Credentials
Venue : India Habitat Center, New Delhi
Event Coverage : Midastouch Productions (www.midastouchproduction.com)
Media Coverage : Durdarshan
Social Networking : Articia Studio
Camera Support : Bhasker Joshi
Anchor : Ritesh Mishra
Content Write up : Ankur Sharan (www.ankursharan.com )