Thursday, August 28, 2008

शुभकामनाये

आओ हम सब मिलकर नाचे और गाये, हमारी अप्पू की सालगिरह है,
सालगिरह हो तुमको मुबारख सब की है तुम को दुआएँ ।
बचपन में कभी गाया करते थे....


आज मेरी सबसे प्यारी बहन का जन्म दिन है, मैं तो नही पर मेरी शुभकामनाये हमेशा से उसके साथ है।

प्यारे तो सभी होते है, पर कुछ उन् प्यारो में से सबसे प्यारे प्यारे होते है। तो क्यों न इस खास दिन को कुछ और प्यारे शब्दों से सजा दे। यह पल हर एक के लिए बहुत मायेने रखता है और हमारे गलियारे के लिए इससे बढ़कर और क्या! अभी वो केक काट रही है और मैं अपने गलियारे में बैठा मीठे मीठे एहसासों का स्वाद चख रहा हु।



शुभकामनाये
कितना अनोखा होता है ना ये पल,
हमारी खुशियों में एक सुरीला साज छेड़ जाता है।
जिसका संगीत हमारे कानो में नही,
बल्कि हमारे रूह में समां जाता है।
यही तो एहसास है,
जो हमे अपनों की और परायो में अन्तर सिखाता है।
रिश्तो की एहमियत क्या होती है,
बस एक पल में यह दिल समझ जाता है।
तुमने भी तो महसूस किया होगा,
क्यों इंतजार यह दिल अपनों का करता है।
एक शुभकामना अपनों से लेने को,
चुपचाप यह दिल आस लगाये बैठा रहता है।
यही तो वो एहसास है,
जो तुमको भी अब तक रोशन रखा है।
हम पास नही तो क्या हुआ,
राखी का स्वाद भी मिठाई बिना हमने चखा है।
खुश रहो हर पल ऐसे ही,
यही तो खुशियाँ जन्म दिन हमे देता है।
बना डालो यह दिन अपना रोशन,
यही तो अभी और जीने की प्रेरणा देता है।

---------------------

गलियारे में रह कर ख़ुद से बात करना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि मेरे गलियारे में मैं अकेला नही। मेरे कई साथी, कई चेहरे आज भी नजर आते हैजन्म दिन ही तो एक ऐसा पावन दिन है जो हमे जीवन के और समीप ले आता है। कल तक बचपन के दिनों को छोड़ कर आज यह हमे बढ़ते रहने की राह दिखाता है। लाखो की भीड़ में यह उन् चेहरों को अलग करता है, जो वाकई में आपके जीवन में कुछ एहमियत रखते है। जो आप की हर खुशी में शामिल होते है। दोस्त, परिवार जब सब आपके साथ होते है तो शायद इससे बढ़कर और क्या शुभकामना मिल सकती है हमे। यह परिवार, ये हमारे लोग ही तो हमे ख़ुद पर यकीन करना सिखाते है। इंसान की सबसे बड़ी ताकत उसका हौसला और उसका एहसास है। हमारे हौसले ही हमारी कोशिशों में झलक जाते है । हर सपना सिर्फ नींदों में नहीं, कुछ हमारे गलियारे में भी पूरा होता है। तुम आशा रखो, मैं कोशिश करूँगा कुछ और सपने पुरे करने की.................













No comments: